Header Ads

test

कच्ची बस्ती क्षेत्र के लेआउट प्लान पर चर्चा

पीलीबंगा | पालिका की एम्पायर्ड कमेटी की बैठक सोमवार को पालिका कार्यालय
में पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा की अध्यक्षता में हुई। कमेटी सदस्य जिला
नगर नियोजक, हनुमानगढ़ मनोज मीणा, अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता व
कनिष्ठ अभियंता कमल सिंह सोनगरा ने भाग लिया। बैठक में सेक्टर 2, 3, 5,
हरिजन कॉलोनी, वार्ड नं 21 व 22 में आईडीएसएमटी योजना की जगह को छोड़ते
हुए तथा सेक्टर 1 व वार्ड 8 के कुछ भाग को डी-नोटिफाइड करने के मुद्दे पर
गंभीरता से चर्चा कर अहम निर्णय लिए गए। इसके साथ ही चारों सदस्यों की
मौजूदगी में ही लेआउट प्लान कमेटी की भी बैठक हुई। पालिका क्षेत्र में
स्थित विभिन्न कृषि भूमियों के लेआउट प्लान व चक 13 पीबीएन के विभिन्न
प्रकरणों के ले आउट प्लान सहित कच्ची बस्ती क्षेत्र के लेआउट प्लान पर
चर्चा कर प्लान स्वीकृत किए गए।

No comments