Header Ads

test

वार्ड २० व २३ में अभियान के तहत पट्टे दिए

पीलीबंगा | 'प्रशासन शहरों के संग अभियान 2012' के तहत बुधवार को वार्ड 20 व 23 में शिविर लगाया गया। बुधवार को शिविर में पट्टे बनाने को लेकर आवेदकों की भारी भीड़ रही। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने सूचना संकलित अधिकारी कृष्ण मुदृल ने बताया कि बुधवार तक जारी कच्ची बस्ती के 136 पट्टों से तीन लाख 3020 रुपए, भू-रूपांतरण के 15 प्रकरणों से 2 लाख 87 हजार 397 रुपए, पूर्व में अनुमोदित प्रकरणों से 2 लाख 44 हजार 503 रुपए, लीज से 24 लाख 81 हजार 674 रुपए व गृहकर से 6439 रुपए की राशि प्राप्त की गई। इसके अलावा शिविर में विवाह-पंजीयन, जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र सहित कई कार्यों का भी मौके पर निस्तारण किया गया। ईओ राकेश मेहंदीरत्ता ने अभियान के दौरान अपने भूखंडों के लिए अवश्य आवेदन कर पट्टे बनवाएं। पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने भी राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान को अधिकाधिक लाभ उठाने की बात कही।

No comments