मदनलाल जिंदल बने अध्यक्ष
पीलीबंगा | अलमारी फर्नीचर यूनियन की एक बैठक मंगलवार को जिंदल फर्नीचर हाउस पर हुई। बैठक में मदनलाल जिंदल को अध्यक्ष, भंवरलाल सुथार को उपाध्यक्ष, जसपाल मठाडू को सचिव एवं प्यारेलाल गर्ग को कोषाध्यक्ष तथा मनोज गोयल, जगदीश गर्ग, जयदेव चमडिय़ा, कश्मीरी लाल, अरविंद जिंदल, हरभजन, अमरीकसिंह, संजीव रामगढिय़ा, गणेश व फि रोज खान को सदस्य मनोनीत किया गया। जिंदल ने सभी का आभार जताया।
Post a Comment