खेल महोत्सव का समापन
पीलीबंगा | जीनियस लिटिल फ्लॉवर पब्लिक स्कूल में खेल महोत्सव के समापन समारोह में मंगलवार को बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। मुस्कान गर्ग एंड पार्टी तथा परमवीर एंड पार्टी ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थितजनों का मन मोह लिया। अंतिम दिन हुए मुकाबलों में कबड्डी में टैगोर सदन प्रथम व नेहरु सदन द्वितीय स्थान पर रहा जबकि रिले दौड़ में नेहरु सदन प्रथम, टैगोर सदन द्वितीय तथा गंाधी सदन तृतीय स्थान पर रहा। बैडमिंटन के छात्रा वर्ग मेंं मुस्कान गर्ग व संजना अरोड़ा पहले दो स्थानों पर रहीं। संस्था निदेशक पवन बांगड़वा व प्रधानाचार्य जयंत चटर्जी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी।
Post a Comment