Header Ads

test

खसरा टीकाकरण अभियान

लिखमीसर  | बच्चों को होने वाली बीमारी पर नजर रखे। खासकर सर्दी के मौसम में। ऐसा करना मां का पूर्ण रूप से दायित्व बनता है। ये बात सोमवार को ग्राम पंचायत डींगवाला के चक दो एसजीआर स्थित राउप्रा विद्यालय में खसरा टीकाकरण अभियान के तहत सरपंच छिंद्रकौर ने महिलाओं से कही। प्रधानाध्यापक साहबराम भादू ने अभियान का लाभ उठाने की बात कही। टीकाकरण में एएनएम इंदूबाला, मणिदेवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला बिश्नोई, आशा सिलोचना बिश्नोई, अध्यापक पृथ्वीराज गोदारा व रिछपाल धारणियां का योगदान रहा। 

No comments