धुंध से लंबी दूरी की गाडिय़ां प्रभावित
अल सुबह कोहरे के कारण ट्रेनों के लेट चलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इन दिनों जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्री गाडिय़ां निर्धारित समय से एक से दो घंटे की देरी से चल रही है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। मौसम में हुए बदलाव से बुधवार सुबह जम्मूतवी ट्रेन दो घंटे देरी से यहां पहुंची। मंगलवार रात भी जम्मूतवी ट्रेन पौने घंटे देरी से आई। इसी तरह एक दिन पहले अवध-असम एक्सप्रेस आधा घंटा देरी से हनुमानगढ़ पहुंची। धुंध से सड़क परिवहन सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है। बाजार में दुकानें देरी से खुल रही हैं।
Post a Comment