Header Ads

test

एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

पीलीबंगा | चक 34 एसटीजी के रेलवे फाटक के पास नवनिर्मित रेलवे अंडर
ब्रिज की दीवारों व ब्रिज की सड़क बनवाने की मांग करते हुए सोमवार को
माकपा ने एसडीएम करतारङ्क्षसह मीणा को ज्ञापन सौंपा। तहसील सचिव कामरेड
मनीराम मेघवाल ने ज्ञापन के मुताबिक आरयूबी के निर्माण के तीन माह बीत
जाने के बाद भी सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा आरयूबी की सुरक्षा के लिए
उसके दोनों ओर दीवारों व राहगीरों की सुविधा के लिए सीसी रोड़ का निर्माण
कार्य शुरू नहीं करवाया गया है। ज्ञापन में आगामी सात दिन के अंदर
निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर नागरिकों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के
स्थानीय कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है।

No comments