Header Ads

test

पंडितांवाली व लिखमीसर की टीम बनी विजेता

लिखमीसर | लोकमान्य क्लब व ग्रामीणों के जनसहयोग से राजकीय उमा विद्यालय
खेल मैदान पर रविवार को 26वीं ओपन लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
हुई। प्रवक्ता सुभाष ज्याणी व गुरदीपसिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के
पहले दिन रतनपुरा ढाणी व संघर की टीमों के बीच उद्घाटन मैच खेला गया,
जिसमें संघर की टीम विजेता रही। टीम के लखवीर सिंह लक्खा को मैन ऑफ दी
मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरा मैच युवा स्पोर्टस क्लब खरलियां व
प्रिंस क्लब पीलीबंगा के बीच खेला गया, जिसमें पीलीबंगा की टीम ने
खरलियां की टीम को 12 रनों से पराजित किया। इसमें पीलीबंगा के विनोद
बेनीवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन
तीन मैच खेले गए। पहला मैच पाल क्लब व यंग स्टार क्लब के बीच खेला गया,
जिसमें पाल क्लब की टीम दो रन से विजेता रही। वहीं दूसरे मैच में
पंडितांवाली ने दो एसजीआर को हराया। तीसरा मैच मार्केट क्लब खरलियां व
मार्शल लिखमीसर के बीच खेला गया, जिसमें मार्शल क्लब की टीम 23 रनों से
विजयी रही। इसमें पीलीबंगा के विनोद बेनीवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
दिया गया। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन सरपंच बलवीरसिंह सिद्धू व
उपसरपंच रजनीश थापन ने किया। इस मौके पर पूर्व उपसरपंच शिवरतन डेलू, यूथ
कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विनोद गोठवाल, अमीलाल मंडा, मनीष डेलू, सतपाल
ज्याणी, सुमन खिलेरी, विजयपाल खीचड़, भालाराम ज्याणी, बलतेजसिंह मान,
इकबाल सिंह, रविंद्र, राजेश मंडा, अमरजीत सिद्धू व रायसाहब चायल आदि
मौजूद थे।

No comments