कॉलेज प्रशासन ने मानी विद्यार्थियों की मांगें
पीलीबंगा | साइकिल स्टैंड शुल्क बंद करने सहित कई मुद्दों को लेकर मंगलवार को कॉलेज प्रशासन व विद्यार्थियों के बीच हुई वार्ता सफल रही। वार्ता में शिक्षण समिति अध्यक्ष बलविंद्र बेनीवाल ने बताया कि विद्यार्थियों से लिया जा रहा प्रवेश व आवेदन शुल्क अनुचित नहीं है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं से लिए जा रहे शुल्क से छात्रहित में महाविद्यालय में विकास व निर्माण कार्य हो रहे हैं। शुल्क कम करने के मुद्दे पर भी आगामी सतर््में कोई निर्णय लेने पर विचार-विमर्श हुआ। इस मौके पर इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज में छात्र संघ की मांगों को लेकर मंगलवार को महाविद्यालय प्रशासन, शिक्षण समिति व छात्र संघ पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। इसमें छात्र संघ द्वारा प्रवेश व साइकिल स्टैंड आदि शुल्क को बंद करने, कैंटिन को शीघ्र चालू करवाने, विज्ञान वर्ग की प्रायोगिक लैब में आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने तथा भौतिक विज्ञान के व्याख्याता की नियुक्ति कर कक्षाएं कॉलेज समय में लगाने की मांग को लेकर दोनों पक्षों में वार्ता हुई। समिति अध्यक्ष बेनीवाल ने विज्ञान लैब में आवश्यक उपकरण व पुस्तकें उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को नवनिॢमत कैंटिन का उद्घाटन कर दिया जाएगा। मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद छात्रसंघ कार्यकर्ता आंदोलन नहीं करने पर सहमत हो गए। वार्ता में प्राचार्य डॉ. जेपी सिंह, शिक्षण समिति अध्यक्ष बलविंद्र बेनीवाल, सचिव जितेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष विनोद गोयल, कोषाध्यक्ष सतीश कोठारी, पुष्पा नाहटा, श्याम पेड़ीवाल, छात्र संघ अध्यक्ष अरुण सीगड़, महासचिव अमन शर्मा, सचिन शर्मा, उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह व संयुक्त सचिव चंदन आहूजा आदि मौजूद थे।
Post a Comment