Header Ads

test

छप्पन अन्नकूट का भोग लगाया

पीलीबंगा | वार्ड ४ स्थित गौशाला के श्री राधा कृष्ण गौरी शंकर मंदिर में
सोमवार को श्रीकृष्णा भजन मंडली द्वारा भगवान श्री कृष्ण को छप्पन
अन्नकूट का भोग लगाया गया। पंडित पूनम सारस्वत ने विशेष पूजा-अर्चना
करवाई। माडूराम सुथार ने सपत्नीक पूजा की। महिला मंडल की पुष्पा कोठारी,
निर्मला पेड़ीवाल, उर्मिला, संपत देवी, गीता बाई, रतनी देवी, मोहिनी देवी
व पूर्व पार्षद विद्या देवी सोनी ने मधुर भजन प्रस्तुत कर भगवान को
रिझाया। पं. पूनम सारस्वत ने दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।

No comments