Header Ads

test

गुरमत समागम की तैयारियां तेज, पहुंचेंगे कई संत

गोलूवाला | गुरुद्वारा श्री मेहताबगढ़ साहिब में 29 दिसंबर से होने वाले
तीन दिवसीय चौथे गुरमत समागम की तैयारियां जोरों पर है। मुख्य सेवादार
संत बाबा अमृतपाल सिंह खालसा ने बताया की गुरुद्वारा परिसर को सजाया जा
रहा है। कार सेवा भी चल रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन नगर कीर्तन
निकाला जाएगा, जो पीलीबंगा के कई गांवों सेे होता हुआ वापस श्री
गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगा। दूसरे दिन सुबह नौ से शाम पांच बजे तक दीवान
सजेगा। अंतिम दिन अखंड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा एवं इसी दिन अमृत
संचार होगा।
कार्यक्रम में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह,
तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलवंत सिंह नंदगढ़, संत बाबा
मगर सिंह, संत बाबा गुरमीत सिंह, संत बाबा प्रीतम सिंह, संत बाबा हरदेव
सिंह शिरकत करेंगे। श्री गुरुद्वारा साहिब में नवनिर्मित दरबार साहिब के
हाल का उद्घाटन भी इसी दिन होगा।

No comments