विधायक के प्रयासों से स्कूल क्रमोन्नत
पीलीबंगा | क्षेत्रीय विधायक आदराम मेघवाल के प्रयासों से तहसील क्षेत्र में कई विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है। वहीं कई जगह स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। गुरुवार को पालिका सभागार में सादे समारोह में विधायक आदराम मेघवाल ने बताया कि वार्ड 24, 25, 24, 11, 5 व 6 के विद्यार्थी वार्ड 16 में करीब 2 किलोमीटर का सफर तय करके पढऩे के लिए आते थे। इसके लिए मनोनीत पार्षद विजय सिंगी काट व विनोद सैन ने विधायक को समस्या से अवगत करवाया था। प्रेमपुरा ग्राम पंचायत में चक 24 पीबीएन (ए) व (बी) के प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत 18 एस पीडी के गांव 13 एस पीडी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत किया गया है। वहीं डबली वास पेमा, जाखड़ांवाली के चक 2 सीएस व बड़ोपल ग्राम पंचायत के खैरूवाला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय की मंजूरी राज्य सरकार ने दे दी है।
Post a Comment