Header Ads

test

नि:शुल्क पट्टे देने की घोषणा का स्वागत

पीलीबंगा | राज्य सरकार द्वारा विमुक्त, घुमंतु व अद्र्धघुमंतु जातियों को नगरीय क्षेत्र में 50 वर्ग गज तक के नि:शुल्क पट्टे देने की घोषणा का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनफूलराम नाखानी ने स्वागत किया है। नाखानी ने बताया कि प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल केसावत के अथक प्रयासों से राज्य सरकार ने यह घोषणा कर उक्त जातियों को राहत दी है।

No comments