गुरुसर मोडिया में शांति
सिख और डेराप्रेमियों के बीच हुए विवाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिले में चौकसी बढ़ा दी है। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है तथा अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस गोलूवाला में विशेष तौर पर चौकसी बरत रही है। इस बीच डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह के पैतृक गांव गुरुसर मोडिया में रविवार को शांति रही। तहसीलदार मनोहरलाल स्वामी ने बताया कि गांव में किसी तरह का विवाद नहीं हो इसलिए वो खुद गांव में जाकर लोगों से बातचीत करके आए है। साथ ही हल्का गिरदावर व पटवारी को गांव में तैनात किया है। सदर थाना प्रभारी रणवीर सांई ने बताया कि गांव गुरुसर मोडिया में पुलिस द्वारा गश्त की जा रही है। वहीं गांव के आसपास रहकर निगरानी की जा रही है।
Post a Comment