Header Ads

test

धोखाधड़ी के मामले दर्ज

पीलीबंगा | धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए रविवार को एक मुकदमा स्थानीय थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि परिवादी महावीर पुत्र मनफूलराम जाट निवासी पीलीबंगा गांव ने परिवाद दायर किया कि उसने जयपुर के विवेक पुत्र वीरेंद्र कुमार व उसके दो साथियों से ट्रैक्टर किश्तों में खरीदकर उसकी पहली किश्त 50 हजार रुपए जमा करवाकर उसे शेष राशि के चेक दिए थे। बाद में विवेक व उसके साथियों ने धोखा करने के आशय से चैक लगाकर उसके विरुद्ध चैक अनादरण का मुकदमा दर्ज करवाकर उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं अदालत से मिले इस्तगासे के आधार पर थाने में शनिवार देर शाम दो व्यक्तियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। वार्ड पांच निवासी चुन्नीलाल पुत्र मोहनलाल नायक ने परिवाद दायर किया कि उसका वार्ड 7 के निवासी जगदीश अग्रवाल के साथ लेन-देन चलता था। उसने जगदीश से सुच्चाङ्क्षसह व गुरजीतसिंह की जुम्मेवारी पर 30 हजार रुपए उधार लेकर उसे खाली चैक व स्टांप दिए थे। यह राशि उसने करीब छह महीने बाद जगदीश को वापस कर दी। बावजूद इसके जगदीश ने खाली चैक व स्टांप नहीं लौटाए और विगत 18 जुलाई 2012 को खाली चेक में 2 लाख रुपए की राशि भरकर चेक कोर्ट में लगा दिया। इस कार्य में वार्ड १7 का देशराज अरोड़ा भी उसके साथ था। मामले की जांच डीवाईएसपी चंद्रेश गुप्ता कर रहे हैं। 

No comments