Header Ads

test

इमाम हुसैन को याद किया

पीलीबंगा | चक लबाणा की मदीना मस्जिद में मुस्लिम समाज के लोगों ने रविवार को मोहर्रम पर इमाम हुसैन को याद किया। कब्रिस्तान में मौलवी इमाम मौलाना जुल्फिकार ने हुसैन को याद करते हुए अल्लाह से शांति की दुआ की। बच्चों ने गांव की गलियों में नारों का उद्घोष कर हुसैन को याद किया। कार्यक्रम में बच्चों को भोजन करवाया गया। इसमें चक लबाणा व नब्बुवाला आदि से मुस्लिम समाज के लोगों ने शिरकत की। 

No comments