Header Ads

test

प्रतिभाओं का सम्मान

पीलीबंगा। कस्बे में वार्ड 22 में कुम्हार धर्मशाला में प्रगतिशील कुम्हार समाज के तत्वावधान में समाज की प्रतिभाओं का रविवार शाम सम्मान किया गया। प्रवक्ता विजय मलेठिया के अनुसार शिक्षा, खेल, साहित्य व राजकीय सेवा में चयनित 35 प्रतिभाओं को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह दिया गया। इसमें प्रशिक्षु तहसीलदार राजेन्द्र पेंसिया ने समाज में शिक्षा के प्रसार की बात कही व महिला शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष सांसद भरतराम ने बेटियों को शिक्षित करने व युवकों को नशों से बचने का संदेश दिया। कुम्हार समिति श्रीगंगानगर के जिलाध्यक्ष प्रहलादराय टाक ने एकजुटता पर जोर दिया।

विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त संभागीय आयुक्त नत्थूराम ढ़ुढाड़ा, सरोज किरोड़ीवाल, समिति संरक्षक दुलीचंद जलंधरा, रामप्रताप गुरिया, लालचंद ढ़ुढाड़ा, मदनलाल घोड़ेला, तारांचद बाघेला, देवीलाल मोरवाल, राकेश जालप, पूर्व सरपंच बलजीतसिंह, चरणजीतसिंह, दीपक वर्मा, बलराम कुकड़वाल, बलवंत निडर, डीआर चौधरी, दयाराम सिंगाठिया, विजय मलेठिया, खेत्रपाल झटवाल, दलीपकुमार व अन्य ने विचार व्यक्त किए। सांसद भरतराम ने कुम्हार धर्मशाला के विकास के लिए पांच लाख रूपए देने की घोषणा की। समिति अध्यक्ष मनफूलराम लोहानीवाल ने आभार जताया तथा संयोजन कुलवेन्द्र मलेठिया व बनवारीलाल आर्य ने किया।


No comments