आईपीएस बोथरा का सम्मान
पीलीबंगा | साध्वी सुमन श्री के सानिध्य में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की ओर से कस्बे के आईपीएस अरुण कुमार बोथरा के कस्बा आगमन पर जैन भवन प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी सुरेखा व साध्वी मधुर लता के मंगलाचरण से हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी ने बोथरा के जीवन और व्यवहार की सराहना करते हुए अभिभावकों से बच्चों को शिक्षा व राष्ट्र सेवा के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही। प्रशिक्षक ओमप्रकाश पुगलिया ने बोथरा के जीवन व उनके पीलीबंगा से जुड़े संस्मरणों पर रोशनी डाली। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष डूंगरमल दुग्गड़, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की कार्यकारिणी सदस्या पुष्पा नाहटा, राजेंद्र पारख, डॉ. कीर्ति बोथरा, मानकचंद, संजय बोथरा, तेरापंथ सभा के मंत्री देवेंद्र बांठिया ने भी विचार रखे। तेरापंथ सभा की ओर से डूंगरमल दुग्गड़, जसकरण बांठिया, देवेंद्र बांठिया, साधूराम जैन, मूलचंद बांठिया, रामकुमार रोहतकिया, बंसी लाल दुग्गड़, प्रेम नाहटा, ओमप्रकाश नौलखा एवं डूंगरमल सुराणा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा तेरापंथ महिला मंडल की ओर से विनोद छाजेड़, सायर बांठिया, पुष्पा नाहटा, संगीता जैन द्वारा व तेयुप परामर्शक एवं तेयुप सदस्यों द्वारा साहित्य भेंट कर उनका सम्मान किया गया। संचालन देवेंद्र बांठिया ने किया। उल्लेखनीय है कि मूलरूप से पीलीबंगा निवासी बोथरा वर्तमान में सीबीआई दिल्ली में डीआईजी के पद पर कार्यरत हैं।
Post a Comment