Header Ads

test

नील गाय बाइक से टकराई, ग्राम सचिव घायल

लिखमीसर | रविवार दोपहर नील गाय के बाइक से टकरा जाने से ग्राम सचिव घायल हो गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी व ग्राम पंचायत हरदयालपुरा के ग्राम सचिव सतपाल मंडा अपनी बहन को छोडऩे रिड़मलसर जा रहे थे। ढाबां झल्लार के पास चक 13 एलकेएस के बस स्टैंड के नजदीक एक दौड़ते हुए आई नील गाय बाइक से टकरा गई। इससे ग्राम सचिव व उनकी बहन सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों द्वारा दोनों को निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां उपचार कर उनकी बहन को छुट्टी दे गई जबकि सचिव मंडा को इलाज के लिए हनुमानगढ़ भेज दिया गया। सचिव के पैर की हड्डी में फ्रेक्चर होने पर उनका उपचार कर शाम को छुट्टी दे दी गई। 

No comments