धरती से निकली 'सीता', भावविभोर हुए लोग
पीलीबंगा |श्रीराम नाटक क्लब द्वारा कस्बे के वार्ड 9 में श्रीसालासर हनुमान मंदिर के सामने आयोजित की जा रही रामलीला में शनिवार को माता सीता जन्म का दृश्य दिखाया गया। धरती की कोख से माता सीता के नन्ही बालिका के रूप में निकलना और उसके बाद आकाश से पानी व पुष्प की वर्षा होने के दृश्य का कलाकारों द्वारा सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया। हजारों श्रद्धालु माता जानकी की जयघोष करते हुए अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर झूमने लगे। इस दृश्य में राजा जनक की भूमिका निभाने वाले सुरेंद्र सिंगला व माता सीता के बालरूप में सजी नन्ही बालिका बेबी हिताशी ने दृश्य में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर राम जन्म व सीता जन्म की खुशी में उपस्थित जनसमुदाय में मिठाई, टाफियां व खिलौने इत्यादि प्रसाद के रूप में वितरित किए गए। शनिवार को रामलीला में अपेक्षाकृत काफी अधिक भीड़ रही। आयोजक कमेटी को जहां एक ओर श्रद्धालुओं के बैठने की और व्यवस्था करनी पड़ी वहीं दूसरी तरफ पुलिस को भी सुरक्षा के लिए जाब्ता बढ़ाना पड़ा।
Post a Comment