Header Ads

test

रैली को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी

पीलीबंगा | ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेवसिंह जाखड़ की अध्यक्षता में हुई। इसमें दिल्ली के रामलीला मैदान में चार नवंबर को प्रस्तावित कांग्रेस की रैली में क्षेत्र से अधिकाधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के मुद्दे पर चर्चा करते हुए पालिका पार्षदों, ग्राम अध्यक्षों, वार्ड इकाई के अध्यक्षों, ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकाारियों एवं पार्टी के विभिन्न अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी। ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेवसिंह जाखड़ ने वार्ड एक से श्रवणसिंह, वार्ड दो से जसपाल, वार्ड तीन से आत्माराम, वार्ड चार से सुखदेव ङ्क्षसह, वार्ड पांच से ओमप्रकाश, वार्ड छह से सतपाल सैनी, वार्ड सात से जसप्रीत ङ्क्षसह, वार्ड आठ से कमलापति जैन, वार्ड नौ से मनोज सैनी, वार्ड 10 से दिनेश कुमार, वार्ड 11 से मनीराम, वार्ड 12 से मनफूलराम, वार्ड 13 से मुरारीलाल सैनी, वार्ड 14 से राजकुमार, वार्ड 15 से मनीष कुमार, वार्ड 16 से राधेश्याम, वार्ड 17 से राजकुमार, वार्ड 18 से बनवारीलाल, वार्ड 19 से भजनङ्क्षसह, वार्ड 20 से पृथ्वी ङ्क्षसह सोनी, वार्ड 21 से जितेन्द्र तंवर, वार्ड 22 से चेतराम बाजीगर, वार्ड 23 से साहबराम नाई, वार्ड 24 से श्यामसिंह तथा वार्ड 25 से देवीलाल एवं ग्राम पंचायत पीलीबंगा से सुरेश कुमार, रामपुरा से बलकरण, खोथावाली से कृष्णलाल, सूरांवाली से दर्शनसिंह, हरदयालपुरा से कुलदीपसिंह, कान्हेवाला से कृष्णसिंह, उमेवाला से अमरसिंह गोदारा, गोलूवाला निवादान से अनिल मीमानी, गोलूवाला सिहागान से डूंगरराम, अयालकी से बलदेव ङ्क्षसह, हांसलिया से गुरप्रीत ङ्क्षसह, लौंगवाला से मांगीलाल, लखासर से शैलेंद्र, लिखमीसर से रामगोपाल, दुलमाना से श्रवण ङ्क्षसह, सरावांवाला से गुरदीप ङ्क्षसह, डबलीवास चुगता से नरेंद्र गिरधर, डबलीवास पेमा से बालचंद, डींगवाला से गणेशाराम, अमरपुरा से गोरखाराम, डबलीवास मौलवी से जयमलराम, डबलीवास कुतुब से बलकरण ङ्क्षसह, खरलियां से निर्मल को इकाई अध्यक्ष मनोनित करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे। प्रभारी दयाराम जाखड़, पूर्व प्रधान जगदीश मेघवाल, किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ के सुभाष गोदारा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृष्ण गोयल 'वीरा', महासचिव सुरेश रोहतकिया, विजय मूंढ, चिकित्सा प्रकोष्ठ के डा.संजीव वढ़ेरा, आत्माराम धत्तरवाल, सतपाल सैनी, पार्षद दलङ्क्षवद्र गिल, लेखराज, पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक, डालूराम, हनुमान सैन, गणेश व मनोज आदि लोग मौजूद थे। 

No comments