ट्रोले की टक्कर से ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त
पीलीबंगा। पीलीबंगा-सूरतगढ़ मुख्य मार्ग पर एक होटल के सामने ट्रोले की टक्कर से ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार अमरपुराराठान से ट्रैक्टर चालक ट्राली में धान भरकर आ रहा था। तभी पीछे से आ रहे ट्रोले चालक ने लापरवाही व तेजी से चलाकर टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर चालक के मामूली चोट आई और ट्राली पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक छीतरमल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ट्रोला परिचालक चला रहा था। उसने लापरवाही कर टक्कर मारी। इस संबंध में पुलिस थाना में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
Post a Comment