डाकघरों के कर्मचारी हड़ताल पर
पीलीबंगा |अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। दूसरे दिन पोस्ट ऑफिस के अधीनस्थ 16 शाखा डाकघरों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। गुरुवार को धरने पर महेंद्र सिंह, श्रवण शर्मा, जसपाल, अर्जुनलाल, प्रभुदयाल, ओमप्रकाश, बलदेव राज शर्मा, रामप्रताप, दलीपराम, शिवलाल, पृथ्वीराज, श्यामलाल, हरनेक सिंह, जगदीशचंद्र, आमीन खां, बंशीधर, भैरांराम, घीसाराम, कृष्णलाल, फूसाराम, शिवलाल, बलवीर सिंह, बलराम, राजेंद्र शर्मा, राजेंद्र छाबड़ा व प्रकाश आदि बैठे। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण डाक सेवकों का मानदेय बढ़ाने, अलग से भत्ते देने, सेवानिवृत्ति की आयु सीमा कम करने, सेवानिवृत्ति पर उन्हें पेंशन, मेडिकल बिल व अन्य लाभ देने आदि मांगों को लेकर शुक्रवार को उपखंड अधिकारी को संघ द्वारा एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। बावजूद सबके अगर मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
Post a Comment