कृषि योजनाओं का लाभ उठाएं
लिखमीसर | कृषि विभाग के तत्वावधान में खरीफ फसल अभियान 2012 के तहत रविवार को ग्राम पंचायत डींगवाला स्थित पंचायत मुख्यालय पर एक दिवसीय शिविर लगाया गया। अध्यक्षता सरपंच छिंद्रपाल कौर ने की। शिविर में सरपंच ने किसानों को कृषि विभाग की आधुनिक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। कृषि विभाग के सहायक अधिकारी विनोद कुमार व कृषि पर्यवेक्षक रामकुमार बिश्नोई ने किसानों को उन्नत बीजों व दवाओं को काम में लेने की सलाह देने के साथ-साथ सिंचाई पानी की कमी को ध्यान में रखते हुए खेतों में डिग्गियों का निर्माण करवाकर फव्वारा व ड्रिप सिंचाई पद्धति को काम लेने की बात कही।
Post a Comment