गुरुद्वारे के नए भवन का शिलान्यास
गोलूवाला | 'जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल जयघोष से माहौल भक्तिमय हो रहा था। ग्रामवासी कार सेवा के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा थे, तो कोई कार सेवा कर रहे सेवादारों की सेवा में लगा था। अवसर था समीपवर्ती गांव उतमसिहंवाला में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार के नए भवन के शिलान्यास अवसर पर रखे गए कार्यक्रम का। इस अवसर पर ग्रंथी बाबा गुरमीत सिंह ने प्रवचन देकर संगतों को निहाल किया। इससे पहले कार सेवा वाले संत बाबा बलकार सिंह एवं हनुमानगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान ने नींव पत्थर रखकर शिलान्यास किया। कमेटी के अध्यक्ष बलविंद्र सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा परिसर में एक करोड़ की लागत से एक बड़ा हाल एवं बरामदा सहित गुंबद का निर्माण होगा। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद बीआर चौधरी महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज बेनीवाल, पूर्व सरपंच सुखमंदर सिंह ,पक्का भादवा सरपंच रणवीर भादू, पूर्व वार्ड पंच शिवप्रकाश बेनीवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य हरमंदर सिंह, गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष बलविंद्र सिंह, सचिव सिकंदर सिंह, सदस्य बलवीर सिंह, भादर राम, गुरचरण सिंह आदि मौजूद थे।
Post a Comment