दीपावाली से पहले दें बोनस
पीलीबंगा | अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति उपशाखा ने राज्य कॢमयों को दीपावली से पूर्व बोनस का भुगतान करने की मांग की है। संयोजक मनोहरलाल ने बताया कि अधिकांश राज्य कॢमयों को राज्य सरकार की ओर से कई सालों से मात्र 3387 रुपए बोनस दिया जा रहा है जो महंगाई के हिसाब से कम है।
Post a Comment