Header Ads

test

सड़क निर्माण में ठेकेदार ने बरती लापरवाही

पीलीबंगा | कृषि उपज मंडी समिति की ओर से नवीन मंडी यार्ड परिसर के 14 ब्लॉकों में करीब 80 लाख रुपए की लागत से दो किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन सड़कों के निर्माण में संबंधित ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने से व्यापारियों में रोष है। व्यापार मंडल के पूर्व कोषाध्यक्ष जगदीश सहारण ने समिति के तकनीकी अधिकारियों एवं ठेकेदार पर मिलीभगत कर राजकीय कोष को नुकसान पहुंचाने एवं नवीन मंडी यार्ड में बनाई जा रही सड़कों में लापरवाही के साथ-साथ घटिया निर्माण सामग्री बरतने का आरोप लगाते हुए बताया कि निर्माण से पूर्व सड़क पर बिछी रेत को साफ किए बगैर ही उसका डामरीकरण किया जा रहा है। जो तकनीकी दृष्टिकोण से बिल्कुल गलत है। व्यापारियों ने बताया कि यार्ड में जिंसों से लदे भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है, ऐसे में इस प्रकार बनाई जा रही सड़कें कुछ दिनों बाद ही क्षतिग्रस्त हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ समिति के तकनीकी अधिकारी व्यापारियों के आरोपों को दबे स्वर में स्वीकार करते हुए ठेकेदार द्वारा निर्माण में बरती जा रही कोताही पर पर्दा डालने में लगे हुए हैं। 

No comments