बिजली बिल भरने की तिथि दो दिन और बढ़ी
पीलीबंगा त्न जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने बिजली बिल भरने की तिथि दो दिन और आगे बढ़ा दिया है। सहायक अभियंता भवानीसिंह शेखावत ने बताया कि गांव पंडितावाली, बड़ोपल, कालीबंगा, 23 व 24 एसटीजी, 40एनडीआर, 38 एनडीआर सहित कई गांवों के लोग १२ अक्टूबर तक बिल जमा कर सकते हैं।
Post a Comment