जरूरतमंद हो लाभान्वित
पीलीबंगा। यहां एकता मंच के सहयोग तथा सामाजिक न्याय विभाग के तत्वावधान में सोमवार को अग्रवाल धर्मशाला में विशेष नि:शक्त जन उपकरण वितरण शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि विधायक आदराम मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने जरूरतमंदों के लिए अनेक योजनाएं चला रखी है। इनका लाभउठाएं।
समाज कल्याण अघिकारी वीरेन्द्रपालसिंह ने कहा कि सभी तहसीलों में शिविर लगाकर उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में प्रधान काका सिंह, पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा, भंवरलाल गोदारा, जिला सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष बलबीर सिंह सिद्धू सहित संस्था संरक्षक डॉ. एफएम पंवार, बृजमोहन जिंदल ने भी विचार रखे। अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि शिविर में 70 ट्राईसाइकिल, 25 व्हीलचेयर, 20 श्रवणयंत्र व 30 बैसाखी वितरित की गई। शिविर में नि:शक्तजनों के रेल व बस पास भी बनाए गए।
Post a Comment