कॉलेज के सामने बसों का ठहराव शुरू
पीलीबंगा | इंदिरा गांधी मेमोरियल स्नातकोत्तर कॉलेज के सामने प्रार्थना बस स्टैण्ड पर निगम की बसों का ठहराव शुरू हो गया। उल्लेखनीय है कि स्टैंड पर निगम की बसों के चालकों व परिचालकों द्वारा बसों का ठहराव नहीं किए जाने से छात्रसंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने गत दिवस हनुमानगढ़ डिपो के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक महेश वर्मा से मुलाकात कर उन्हें बसों का नियमित ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की थी। प्रतिनिधिमंडल मे छात्रसंघ महासचिव अमन शर्मा, पूर्व महासचिव मुकेश सोनी, छात्र नेता सचिन शर्मा, हरविंद्र सिंह व लवप्रीत सिंह आदि शामिल थे।
Post a Comment