नए गैस कनेक्शनों से हटी रोक
सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए नए गैस कनेक्शन से रोक भी हटा दी है। सरकार ने तय किया है कि गैस कंपनी नए फार्मों के साथ ही केवाईसी फार्म भराए और गैस कनेक्शन के बकाया आवेदनों का दीपावली से पहले निस्तारण किया जाए, यानी दीपावली से पहले सभी को नए कनेक्शन दे दिए जाएं। पिछले हफ्ते तीनों कंपनियों ने नए कनेक्शन जारी करने पर रोक लगा दी थी।
Post a Comment