Header Ads

test

आज सुबह 11 बजे भाजपा नगरमंडल एवं देहात मंडल की बैठक

पीलीबंगा |भाजपा नगरमंडल एवं देहात मंडल की अलग-अलग बैठकें गुरुवार सुबह 11 बजे कृषक विश्राम गृह में होगी। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरविंद जोशी व देहात अध्यक्ष महावीर महला करेंगे। जिलाध्यक्ष काशीराम गोदारा बैठक को संबोधित करेंगे। इस दौरान संगठन की मजबूती सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 

No comments