Header Ads

test

लाइसैंस के लिए फर्जी टीसी

पीलीबंगा। हांसलिया में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की फर्जी मोहर बनाकर टीसी तैयार करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने जिला परिवहन अघिकारी को संबंघित के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है।

जानकारी के अनुसार जेठाराम पुत्र काशीराम नामक व्यक्ति ने जिला परिवहन अघिकारी कार्यालय  में ड्राइविंग लाईसैंस के लिए आवेदन के साथ स्कूल की टीसी सहित अन्य कागजात लगाए।

जिला परिवहन अघिकारी ने टीसी सत्यापन के लिए शाला प्रधानाध्यापक को भेजी। प्रधानाध्यापक सुल्तानसिंह ने रिकार्ड जांचा तो टीसी फर्जी निकली। प्रधानाध्यापक सुल्तानसिंह के अनुसार फर्जी टीसी के संबंध में गोलूवाला पुलिस ने मामला जिला परिवहन अघिकारी का बताकर प्रथम सूचना दर्ज नहीं की। इस पर उन्होंने जिला परिवहन अघिकारी को पत्र भेजा।

No comments