Header Ads

test

गैस एजेंसियों की हड़ताल स्थगित

गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। केंद्रीय मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद गैस एजेंसियों ने सोमवार को हड़ताल पर जाने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया है। यानी अब पहले की तरह गैस एजेंसी भी खुलेंगी और सिलेंडरों की होम डिलीवरी भी होगी। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अजय चड्ढा ने बताया कि गैस एजेंसी संचालकों के शिष्टमंडल की रविवार शाम दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी से वार्ता हुई थी। इसमें तीन मांगों पर मुख्यत: चर्चा हुई। पहली मांग एजेंसी संचालकों का कमीशन बढ़ाना, दूसरा सब्सिडी उपभोक्ताओं के बैंक खाते में जमा कराना तथा तीसरी सिलेंडरों पर टैंपर पूफ्र सील लगाना था। तीनों ही मांगों पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए कमेटी बनाने का सुझाव दिया। यह कमेटी तीनों मांगों का अध्ययन करके सरकार को रिपोर्ट देगी। मंत्री के इस आश्वासन पर एजेंसी संचालकों ने हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया। सभी एजेंसी संचालकों से कहा गया है कि वे हमेशा की तरह एजेंसी खोलेंगे और सिलेंडरों की सप्लाई भी करेंगे। 

No comments