11 सूत्री मांग पत्र पर नहीं हुई कार्रवाई
पीलीबंगा | अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति की ओर से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, सांसद भरतराम मेघवाल व विधायक आदराम को राज्य सरकार की वादाखिलाफी व समन्वय समिति के 11 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में समिति संयोजक मनोहरलाल बंसल व राधाकृष्ण के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि राज्य सरकार ने घोषणा पत्र में कर्मचारियों से सत्ता में आते ही केंद्र के अनुरूप छठे वेतन आयोग की सिफारिशों राज्यकॢमयों के लिए लागू करने का वादा किया था, लेकिन कर्मचारियों के 11 सूत्री मांग पत्र पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे कर्मचारियों में रोष है। इससे पूर्व दोपहर दो बजे सभी कर्मचारी स्थानीय कृषक विश्राम गृह में एकत्रित हुए और देवीलाल धारणियां की अध्यक्षता में एक सभा की। इसमें शिक्षक संघ प्रगतिशील के सिद्धार्थ सिहाग, नर्सिंग संघ के नक्षत्रसिंह, भारतीय मजदूर संघ के बलविंद्र विद्यार्थी मित्र संघ के लूणाराम मूंढ, नेतराम गोदारा, शिक्षक संघ अंबेडकर से रामजस मेहरड़ा, रामस्वरूप तथा शिक्षक संघ शेखावत से कमलेश बिश्नोई, साहबराम भादू, लालचंद झोरड़, आदराम कालवा, नौरंग भारती, हंसराज भादू, कृष्ण बेनीवाल व पवन मीणा ने विचार रखे।
Post a Comment