Header Ads

test

शिक्षा विभाग में लिपिक वर्ग को रोकड़ भत्ता मंजूर किया जाए'

पीलीबंगा | शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक वर्ग को रोकडिय़ा कार्य करने की एवज में दिया जाने वाला रोकड़ भत्ता काफी समय से स्वीकृत नहीं किए जाने पर लिपिक वर्ग में गहरा रोष है। लिपिक वर्ग का कहना है कि पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा रोकड़ भत्ता स्वीकृत किया जाता था जो पिछले करीब दो सालों से अधरझूल में लटक रहा है। राजस्थान मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र जांगिड़ एवं जिला महामंत्री रामकुमार घलोटिया ने बताया कि इस बाबत डीईओ को अवगत करवाने के बाद भी समस्या जस की तस है। उन्होंने बताया कि अगर शीघ्र ही शिक्षा विभाग द्वारा उनका रोकड़ भत्ता स्वीकृत नहीं किया गया तो लिपिक वर्ग जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव किया जाएगा। 

No comments