केंद्र के सामान भत्ता दिया जाए
पीलीबंगा | अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति ने केंद्र सरकार की भांति समस्त भत्ते राज्य में दिए जाने की मांग की है। तहसील संयोजक मनोहरलाल बंसल व राधाकृष्ण ने बताया कि कई भत्ते ऐसे जो राज्य में कर्मचारियों को नहीं मिल रहे हैं। वहीं कई भत्तों की दरें केंद्र व राज्य में असमान है। समिति ने केंद्रीय कॢमयों को मिल रहे सभी भत्ते राज्य कॢमयों को देने एवं केंद्र व राज्य में मिल रहे भत्तों की दरें समान किए जाने की मांग की है।
Post a Comment