छात्राओं ने किया चक्का जाम
पीलीबंगा|चक 34 एसटीजी व अमरपुरा राठान की छात्राओं ने बस नहीं रोकने के विरोध में सोमवार को चक्का जाम कर दिया। मार्ग एक घंटे तक बंद रहने से आवागमन बाघित हुआ। इस दौरान नौजवान सभा कार्यकर्ता तथा अभिभावक भी साथ थे। बाद में तहसीलदार नरेश जोशी के आश्वासन देने पर मामला शांत हुआ।
नौजवान सभा के कार्यकर्ता, ग्रामीण व छात्राएं सुबह करीब सात बजे फाटक के पास एकत्रित हुए। उन्होंने रोडवेज बस को रोकने का इशारा किया। मगर चालक ने बस नहीं रोकी। इससे गुस्साई छात्राओं ने रास्ता रोककर जाम लगा दिया और रोषस्वरूप नारेबाजी करने लगी। इस बीच तहसीलदार नरेश जोशी व द्वितीय थाना प्रभारी मंगलाराम मौके पर पहुंचे व समझाने का प्रयास करने लगे। परंतु छात्राएं बस ठहराव की मांग को लेकर अड़ी रही। उन्होंने बताया कि इस संबंध में चार दिन पूर्व उपखंड अघिकारी को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया था।
सोमवार को उपखंड कार्यालय में उप प्रधान कमला मेघवाल, माकपा तहसील सचिव मनीराम मेघवाल, अमित नायक, किसान सभा संयोजक गोपाल बिश्Aोई व उपखंड अघिकारी करतारसिंह मीणा की अध्यक्षता में तहसीलदार नरेश जोशी, द्वितीय थाना प्रभारी मंगलाराम, रोडवेज निरीक्षक जयसिंह व प्रधानाचार्या सीमा झाम्ब के मध्य वार्ता हुई। इसमें बस ठहराव का आश्वासन दिया गया।
Post a Comment