Header Ads

test

प्रतियोगिताओं में छात्राएं रहीं अव्वल

पीलीबंगा | रावतसर में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर के विद्याॢथयों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में बाजी मारी है। शाला प्रधानाध्यापक राजकुमार बंसल ने बताया कि श्रुतिलेख प्रतियोगिता में श्रवण सोनी ने प्रथम, सुलेख में सौम्या, हर्ष नूरी व शमीना ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में रोबिनसिंह द्वितीय व प्रीति तृतीय स्थान पर रहीं। बाल वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में दीपा तृतीय स्थान पर रही। अखंड भारत मानचित्र प्रतियोगिता में शाला के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय तीनों स्थानों पर कब्जा जमाया। बंसल ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं आदर्श विद्या मंदिर रावतसर में की गई थी, जिसमें पीलीबंगा का 27 सदस्यीय दल बौद्धिक प्रमुख सतीश कायथ के नेतृत्व में प्रतियोगिता में शामिल हुआ था। 

No comments