नए गैस कनेक्शन पर कोई रोक नहीं : आरपीएन सिंह
सरकार ने नए गैस कनेक्शन पर कोई रोक नहीं लगाई है। तेल एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट कनेक्शन खत्म करने और सॉफ्टवेयर अपडेशन का काम जारी है। इससे नया आवंटन पत्र जारी करने में सिर्फ तीन हफ्ते की देरी हो रही है।
मंत्री ने साफ किया कि जिन लोगों को आवंटन पत्र मिल गया है, उन्हें कनेक्शन दिया जा रहा है। सभी एलपीजी वितरक नया कनेक्शन जारी करने का आवेदन भी स्वीकार कर रहे हैं। ग्राहक के बारे में जानकारी जुटाने (केवाईसी) की औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद उन्हें भी कनेक्शन दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि कंपनी और गैस एजेंसी का सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा रहा है। जिससे कि साल में रियायती दर पर सिर्फ छह सिलेंडर देने के फैसले को अमल में लाया जा सके। साथ ही 'एक पते पर एक कनेक्शन' के लिए भी देशभर में सर्वे किया जा रहा है। ताकि रसोई गैस की कालाबाजारी रोकी जा सके। इन सब कामों में कम से कम तीन हफ्ते का वक्त लगेगा।
मंत्री ने साफ किया कि जिन लोगों को आवंटन पत्र मिल गया है, उन्हें कनेक्शन दिया जा रहा है। सभी एलपीजी वितरक नया कनेक्शन जारी करने का आवेदन भी स्वीकार कर रहे हैं। ग्राहक के बारे में जानकारी जुटाने (केवाईसी) की औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद उन्हें भी कनेक्शन दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि कंपनी और गैस एजेंसी का सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा रहा है। जिससे कि साल में रियायती दर पर सिर्फ छह सिलेंडर देने के फैसले को अमल में लाया जा सके। साथ ही 'एक पते पर एक कनेक्शन' के लिए भी देशभर में सर्वे किया जा रहा है। ताकि रसोई गैस की कालाबाजारी रोकी जा सके। इन सब कामों में कम से कम तीन हफ्ते का वक्त लगेगा।
Post a Comment