स्केटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने क्षेत्र का नाम किया रोशन
पीलीबंगा| जिला आर्मेचर रॉलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा बीकानेर में राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में यहां के बच्चों ने बाजी मारकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि एक व दो सितंबर को बीकानेर में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में कोच अनिल सोनी के नेतृत्व में पीलीबंगा के जीनियस पब्लिक स्कूल की छात्रा दीक्षा मांझू ने 2 सिल्वर मैडल व उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अलग से कॉंसोलेशन प्राइज प्राप्त किया। हिमालय सोनी ने अपने वर्ग में प्रथम, सौरभ बजाज ने द्वितीय, पंकज सिंगला ने प्रथम, विपिन सारस्वत ने द्वितीय व अजय मान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि उक्त प्रतियोगिता में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, पाली, सीकर व दिल्ली के कुल 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। विजेता प्रतिभागियों के शाला में पधारने पर शाला निदेशक पवन बांगड़वा ने बच्चों व कोच को संस्था की तरफ से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
Post a Comment