इस बार श्राद्ध पक्ष 17 दिनों का होगा
इस बार श्राद्ध पक्ष 17 दिनों का होगा। पूर्णिमा तिथि में फेरबदल होने के कारण यह संयोग बना है। ऐसे में भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा (29 सितंबर) शनिवार से श्राद्ध पक्ष शुरू होगा, जो 15 अक्टूबर आश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक जारी रहेगा। यानि श्राद्ध 16 की बजाय 17 दिनों के होंगे। पंडितों का कहना है कि 29 सितंबर को (चौदस) चतुर्दशी तिथि सुबह आठ बजकर तीन मिनट तक रहेगी। इसके बाद से श्राद्घ की पूर्णिमा तिथि प्रारंभ हो जाएगी जो 30 सितंबर को प्रात: 8:45 बजे तक रहेगी। पूर्णिमा का पहला श्राद्घ 29 सितंबर को होगा। मध्याह्न काल का श्राद्ध श्रेष्ठ माना जाता है।
Post a Comment