सुंदरकाड़ पाठ शुरू
पीलीबंगा |श्रीडिग्गीवाला बाबा हनुमान मंदिर में गुरुवार से महंतपुरी के सान्निध्य में सवा करोड़ सुंदरकांड पाठ शुरू हुआ। महंतपुरी ने संगीतमयी कथा सुनाई। कमेटी अध्यक्ष मुकेश गोयल ने बताया कि महंतपुरी के सान्निध्य में मंदिर प्रंागण में 31 अगस्त तक सामूहिक पाठ होगा व इसी दिन भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुंदरकांड पाठ से एकत्रित राशि से जरूरतमंद कन्याओं की शादी करवाई जाएगी।
Post a Comment