Header Ads

test

दहेज के लिए घर से निकालने का आरोप

पीलीबंगा| दहेज की मांग को लेकर तंग-परेशान करते हुए घर से निकाल देने के आरोप में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पुलिस के अनुसार गोगामेड़ी (विजयनगर) निवासी शेरसिंह ओढ की पुत्री विनिता ने परिवाद दायर किया कि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व लखूवाली वार्ड 1 के निवासी रामस्वरूप ओढ के पुत्र मुखराम के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय पश्चात ही उसके पति व सास-ससुर दहेज की मांग को लेकर उसे तंग-परेशान करने लगे और गत दिनों मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर पति मुखराम, ससुर रामस्वरूप व सास रामेश्वरी देवी सहित बिचौले प्रेम कुमार के विरुद्ध दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है। इसी प्रकार छिंद्रकौर पत्नी लालचंद निवासी वार्ड नं 23 पीलीबंगा ने भी अपने पति व एक अन्य सुल्तान सिंह के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। 

No comments