Header Ads

test

विकास महोत्सव का आयोजन

पीलीबंगा | शिष्या साध्वी सुमनश्री के सान्निध्य में रविवार को जैन भवन प्रांगण में विकास महोत्सव का आयोजन हुआ। तेरापंथ सभा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभांरभ साध्वी मधुरलता के मधुर गीत 'है नाम अमर तेरा, है काम अमर तेरा' से हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी सुमनश्री ने आचार्य श्री तुलसी को ऊर्जा पुरुष बताते हुए कहा कि वे शक्ति और संकल्प के प्रतीक थे। जिन्होंने अपने आध्यात्मिक नेतृत्व से पूरे देश को नैतिकता का संदेश दिया। साध्वी सुरेखाश्री ने तेरापंथ धर्मसंघ की विकास यात्रा का इतिहास बताते हुए कहा कि आचार्य तुलसी द्वारा युग के विकास के लिए खड़े किए गए कीर्ति स्तंभों को युग कभी भुला नहीं पाएगा। साध्वी मननप्रभा व अपूर्वयशा ने कविता व मुक्तक के माध्यम से विचार रखे। मीनाक्षी बांठिया ने अठाई तप का प्रत्याख्यान लिया। कार्यक्रम में मास्टर माइंड प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए पहले तीन स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन तेरापंथ सभा के मंत्री देवेंद्र बांठिया ने किया। 

No comments