Header Ads

test

संभावित अतिवृष्टि से बचाव की पूर्व तैयारी

पीलीबंगा| राज्य में मानसून की वर्षा से संभावित अतिवृष्टि से बचाव की पूर्व तैयारी के लिए पालिका सभागार में मंगलवार को कस्बे के विभिन्न समाजसेवी, व्यापारिक व धार्मिक संगठनों की बैठक पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा की अध्यक्षता में हुई। अधिशासी अधिकारी राकेश मेहदीरत्ता ने वर्षा से पूर्व संभावित अतिवृष्टि निराकरण की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए सदन में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्षों से सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में नेहरू धर्मशाला, धानक समाज, अग्रवाल सभा, व्यापार मंडल व बिश्नोई धर्मशाला के संस्था प्रधानों ने अतिवृष्टि की स्थिति पैदा होने पर धर्मशालाओं में नि:शुल्क ठहराव तथा चाय नाश्ते की व्यवस्था करने की सहमति प्रदान की। डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक के सतीश मित्तल ने कहा कि ऐसी विपत्ति आने पर जितने भी व्यक्ति शेष रहेंगे। उन तमाम व्यक्तियों के लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा ठहरने, खाने, पीने की व्यवस्था की जाएगी। व्यापार मंडल सचिव सूर्यप्रकाश राठी ने अतिवृष्टि के समय ट्रैक्टर-ट्राली आदि की समस्त जिम्मेवारी लेने की बात कही। पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुभाष गोदारा ने समस्त संस्था प्रधानों द्वारा अतिवृष्टि के समय सहयोग करने के लिए सहमति जताने पर खुशी जताई है। पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा व ईओ राकेश मेंहदीरत्ता ने सभी के सहयोग के लिए आभार जताया है। इस मौके पर एकता मंच अध्यक्ष महेश गुप्ता, तरुण संघ अध्यक्ष नारायण बंसल, भाविप अध्यक्ष बद्रीप्रसाद खंडेलवाल, बाजीगर समाज के श्याम ङ्क्षसह, पीलीबंगा पै्रस क्लब के अजय मित्तल, अशोक खदरिया, सतीश कुमार, टहल ङ्क्षसह, पार्षद डालूराम नेहरू धर्मशाला समिति सचिव सुरेश रोहतकिया, अग्रवाल सभा के रतनपाल बंसल, डॉ. संजीव वढेरा, भरतराम व किशनलाल सहित कई लोग मौजूद थे। 

No comments