Header Ads

test

अतिक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न दलों का गठन

पीलीबंगा | पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण की रोकथाम एवं बिना स्वीकृति निर्माण कार्य पर अकुंश लगाने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा विभिन्न दलों का गठन किया गया है। ईओ राकेश मेंहदीरत्ता ने बताया कि कस्बे के 25 वार्डों को तीन भागों में विभक्त कर तीन दलों का गठन किया गया है, जिसमें प्रत्येक दल अपने संबंधित वार्डों में अतिक्रमण करने व बिना स्वीकृति निर्माण कार्य करने वाले के विरुद्ध पालिका कार्यालय में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। ऐसा नहीं करने पर संबंधित दल के कर्मचारियों के विरुद्ध सेवा नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। ईओ ने बताया कि वार्ड नंबर एक से 8 के लिए रणजीत ङ्क्षसह सहप्रभारी, जसवंत ङ्क्षसह कार्यवाहक जमादार एवं भीयांराम को सहायक कर्मी, वार्ड संख्या 9 से 16 के लिए भीम कुमार मित्तल को सहप्रभारी, गोङ्क्षवदराम को जमादार एवं सुभाष चंद को सहायक कर्मी तथा वार्ड 17 से 25 के लिए युद्धवीर ङ्क्षसह को सहप्रभारी, धर्मपाल को कार्यवाहक जमादार एवं श्यामलाल को सहायककर्मी नियुक्त किया गया है। 

No comments