पोल के नीचे दबने से मौत
पीलीबंगा| गांव पीलीबंगा में मंगलवार को एक युवक की विद्युत पोल के नीचे दब जाने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग का मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर ईश्वरानंद शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता मनफूल राम मेघवाल निवासी घड़साना हाल निवासी गांव पीलीबंगा ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र कालूराम (20) गांव में एक वेल्डिंग की दुकान पर गया था। तभी एक विद्युत पोल पर तार कसे जाने के दौरान पोल टूटकर कालूराम के ऊपर जा गिरा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Post a Comment