दीवार गिरी, बालिका की मौत
पीलीबंगा। क्षेत्र के गांव पंडितांवाली में रविवार रात घर मे सो रहे एक परिवार पर दीवार गिर गई। हादसे में एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई तथा महिला एवं एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव के वार्ड एक निवासी जीयाराम नायक का परिवार रविवार रात घर के आंगन में दीवार के पास सो रहा था। देर रात करीब साढे तीन बजे कच्ची दीवार गिर गई।
वहां सो रही जीयाराम की पुत्री पूजा (7) मलबे के नीचे दब गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में जीयाराम की पत्नी सुमन (28) व पुत्र पवन (4) गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों को मलबे से बाहर निकाला। सुमन व पवन को 108 एम्बुलेंस से पीलीबंगा के राजकीय चिकित्सालय भिजवाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हनुमानगढ़ रैफर कर दिया गया। दोनों की हालत में सुधार बताया जाता है।
Post a Comment