Header Ads

test

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर विराम लगा

कस्बे में चौथे दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर विराम लग ही गया। शनिवार को पालिका ने वार्ड दस व 14 में चिह्नित छह अतिक्रमण हटाए। अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरता ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सूची के तहत 111 अतिक्रमण हटाने थे, जिनमें से 32 अतिक्रमण को हटाकर विगत 19 अपै्रल 2011 को तत्कालीन एसडीएम पीसी गुप्ता द्वारा कुल 79 अतिक्रमण शेष रह जाने की रिपोर्ट जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ को प्रस्तुत की गई थी। तत्समय 79 अतिक्रमणकारियों में से अधिकांश बेघर होने वाले परिवार शामिल होने के कारण उन्हें पुनर्वास देने की बात कही गई थी, जिन्हें इस बार चलाए गए तीन दिवसीय अभियान में हटा दिया गया है। ईओ ने बताया कि इसके तहत की गई कार्यवाही की रिपोर्ट 12 जुलाई को उच्च न्यायालय में पेश कर दी जाएगी। 

No comments